उत्पाद पुलिस ने शराब संग तीन को दबोचा
(पेज तीन) दो बाइक चोरी होने का दिया आवेदनदो बाइक चोरी होने का दिया आवेदनदो बाइक चोरी होने का दिया आवेदन

(पेज तीन) भभुआ। उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी कार व मैजिक को बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्ताव ने बताया कि भभुआ शहर से कार में छुपाकर रखी 43 लीटर शराब और रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदीपुर धर्मकाटा के सामने से मैजिक में रखी 885.600 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। भभुआ से सोनू कुमार व बंदीपुर से गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के चुटहां निवासी सेराज रैन व सरफराज रंगराज को गिरफ्तार किया गया है। वह लोग यूपी से शराब लेकर आ रहे थे।
सेराज व सरफराज मैजिक से शराब लेकर सासाराम जा रहे थे। दो बाइक चोरी होने का दिया आवेदन भभुआ। सदर थाना में दो बाइक चोरी होने का अलग-अलग आवेदन दिया गया है। अधोरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पंकज कुमार ने बताया कि वह शहर के वीआईपी कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर के पास बाइक को खड़ी करके गया था। वहां से आने पर बाइक नहीं दिखी। इधर, शहर के वार्ड 13 के अशोक कुमार पासी ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि वह एक मई को शहर के वार्ड 20 स्थित शिवगंगा वाटिका में बहूभोज में गया था। वहां से लौटा तो बाइक गायब थी। शहर के मार्बल गोदाम में लगी आग भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के अखलासपुर बस पड़ाव के पास स्थित मार्बल गोदाम में आग लग गई। इस घटना में कई सामान जलकर नष्ट हो गए। इस मामले में गोदाम के प्रबंधक भभुआ निवासी संतोष कुमार ने नगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि सुबह 7:00 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर वह वहां गए। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में लगभग चार लाख रुपए का सामान जल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।