वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च
5 शहर में विरोध मार्च निकालते माले कार्यकर्ता छपरा, एक संवाददाता। राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर शहर में शनिवार को विरोध मार्च निकालकर...

भाकपा माले ने वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि छपरा, एक संवाददाता। राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर शहर में शनिवार को विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया।विरोध मार्च जिला परिषद कैंपस से निकलकर कलेक्ट्रेट तथा थाना चौक होते हुए गंतव्य स्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मौके पर पार्टी के नेताओं ने संविधान विरोधी और सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की जोरदार मांग की।
जिला सचिव सभा राय ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर भाजपा द्वारा युद्धोन्माद और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में जीवनदान राय, जिला कमेटी के सदस्य विजेन्द्र मिश्र, आइसा जिला सचिव दीपांकर कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक, आइसा नेता विकास कुमार, हिमांशु कुमार, रसोइया संघ संयोजक सोनू शाह, सीता कुंवर, देवझरी देवी, मधुसूदन कुमार, राजेश्वर महतो, प्यारेलाल मांझी व अन्य कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।