BJP Criticized as CPI ML Demands Repeal of Waqf Amendment Law and Honors Victims of Pahalgam Terror Attack वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP Criticized as CPI ML Demands Repeal of Waqf Amendment Law and Honors Victims of Pahalgam Terror Attack

वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च

5 शहर में विरोध मार्च निकालते माले कार्यकर्ता छपरा, एक संवाददाता। राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर शहर में शनिवार को विरोध मार्च निकालकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च

भाकपा माले ने वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि छपरा, एक संवाददाता। राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर शहर में शनिवार को विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया।विरोध मार्च जिला परिषद कैंपस से निकलकर कलेक्ट्रेट तथा थाना चौक होते हुए गंतव्य स्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मौके पर पार्टी के नेताओं ने संविधान विरोधी और सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की जोरदार मांग की।

जिला सचिव सभा राय ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर भाजपा द्वारा युद्धोन्माद और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में जीवनदान राय, जिला कमेटी के सदस्य विजेन्द्र मिश्र, आइसा जिला सचिव दीपांकर कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक, आइसा नेता विकास कुमार, हिमांशु कुमार, रसोइया संघ संयोजक सोनू शाह, सीता कुंवर, देवझरी देवी, मधुसूदन कुमार, राजेश्वर महतो, प्यारेलाल मांझी व अन्य कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।