NEET UG Exam Begins in Bhagalpur Guidelines and Traffic Control Measures Implemented भागलपुर : जिला मुख्यालय के 14 केंद्रों पर नीट (यूजी) की परीक्षा का संचालन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNEET UG Exam Begins in Bhagalpur Guidelines and Traffic Control Measures Implemented

भागलपुर : जिला मुख्यालय के 14 केंद्रों पर नीट (यूजी) की परीक्षा का संचालन

भागलपुर में जिला मुख्यालय पर 14 केंद्रों पर नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को सुबह 11 से 1:30 बजे तक केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि परीक्षा 2 बजे शुरू होकर 5 बजे समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर : जिला मुख्यालय के 14 केंद्रों पर नीट (यूजी) की परीक्षा का संचालन

भागलपुर। जिला मुख्यालय स्थित 14 केंद्रों पर नीट (यूजी) की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की जुटान रविवार सुबह से ही शुरू हो चुकी है। परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार उन्हें सुबह 11 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश दिया जाना है। जबकि परीक्षा की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी और इसका समापन शाम पांच बजे होगा। इस बाबत सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से जाम नियंत्रण को लेकर यातायात डीएसपी को निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।