Tragic Demise of Educator Ram Narayan Singh Shocks Community नहीं रहे यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद् राम नारायण सिंह, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Demise of Educator Ram Narayan Singh Shocks Community

नहीं रहे यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद् राम नारायण सिंह

एकमा के यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक राम नारायण सिंह का निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। यमुना सिंह कॉलेज और मार्केट बंद रहे। राम नारायण सिंह पिछले एक सप्ताह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
नहीं रहे यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद् राम नारायण सिंह

एकमा । यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद् व समाजसेवी राम नारायण सिंह नहीं रहे। उनके निधन होने से एकमा सहित आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं यमुना सिंह कॉलेज व मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखकर शोक प्रकट किया गया । वे विगत एक सप्ताह से बीमार बीमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था । शनिवार के दिन सुबह के 6:00 बजे उनका निधन इलाज के दौरान हो गया। पटना से शव लेकर पुत्र लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव कामेश्वर मुन्ना घर पहुंचे। उनके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

पूरे गांव में शोक कि लहर दौड़ पड़ी। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया । अंतिम यात्रा में शामिल तरैया के विधायक जनक सिंह, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला महासचिव डॉक्टर नीरज दुबे, छोटा पुत्र प्रोफेसर अजय सिंह उर्फ राजू सिंह, वीरेंद्र सिंह, दुरौंधा के पूर्व प्रमुख विनय सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र कुमार मिश्रा, मुकेश सिंह, टिका बाबा, राघव पांडेय, अजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, योगेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता रणधीर सिं,ह राजू महाराज, जयप्रकाश महाराज आदि काफी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।