X-Ray Machine at Madhura Referral Hospital Fixed After 26 Days Patients Relieved मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल का एक्स रे 26 दिनों बाद हुआ चालू, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsX-Ray Machine at Madhura Referral Hospital Fixed After 26 Days Patients Relieved

मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल का एक्स रे 26 दिनों बाद हुआ चालू

हिंदुस्तान असर मढ़ौरा: मढ़ौरा रेफरल अस्पताल की खराब एक्स-रे मशीन 26 दिन बाद ठीक हो गई। शनिवार को 25 मरीजों का मुफ्त एक्स-रे किया गया। 6 अप्रैल से खराब मशीन की वजह से मरीजों को बाहर खर्च करना पड़ रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 3 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
 मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल का एक्स रे 26 दिनों बाद हुआ चालू

हिंदुस्तान असर मढ़ौरा। एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा में अवस्थित रेफरल अस्पताल की खराब एक्स-रे मशीन 26 दिनों बाद शनिवार को ठीक हो गयी। मशीन ठीक होने के बाद शनिवार को यहां करीब 25 मरीजो का जरूरी एक्स-रे मुफ्त में किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का एक्स रे मशीन गत 6 अप्रैल से ही खराब पड़ी हुई थी। इस कारण संबंधित मरीजों को काफी रुपया खर्च कर बाहर से एक्स रे करने पर रहे थे। इस समस्या की खबर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान ने गत दिनों काफी प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की नींद खुली और उनके निर्देश पर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में खराब पड़े एक्स-रे मशीन को ठीक कराया गया।

इधर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल अनुमंडल मुख्यालय का अस्पताल होने के बाद भी डॉक्टरों की भारी कमी का दंश झेल रहा है। यहां प्रतिदिन आने वाले करीब 200 की संख्या में मरीजो का इलाज मात्र दो एमबीबीएस डॉक्टरो के भरोसे 24 घण्टे है। डॉक्टरो की प्रतिनियुक्ति के लिए इस रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्रा ने कई बार सिविल सर्जन को पत्र लिखा व जरूरी डॉक्टरों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भेजने की मांग की । किंतु सिविल सर्जन यहां डॉक्टरों की प्रति नियुक्ति करने की बजाय यहां प्रतिनियुक्ति डॉक्टरों को पानापुर व अन्य जगहों पर हटाते जा रहे हैं। इस कारण यहां इलाज में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।