National Lok Adalat Awareness Campaign Launched in Bhabhua राष्ट्रीय लोक अदालत को ले रथ रवाना, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNational Lok Adalat Awareness Campaign Launched in Bhabhua

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले रथ रवाना

भभुआ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया। यह रथ 10 मई को भभुआ और मोहनियां कोर्ट परिसर में होने वाली लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के समाधान के लिए लोगों को जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 3 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत को ले रथ रवाना

भभुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रथ रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों व गांवों में जाकर 10 मई को भभुआ व मोहनियां कोर्ट परिसर में लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले निपटाने के लिए लोगों को जागरूक करेगा। इससे होनेवाले फायदे के बारे में बताया जाएगा। डीडीसी ने विकास मित्रों संग की बैठक भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने सभी पंचायत के विकास मित्र के साथ बैठक कर एससी-एसटी टोला लगाए गए शिविर के कार्यों की समीक्षा की।

इस संबंध में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रेया कुमारी ने बताया कि बैठक में टोला शिविर के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस शिविर में 22 योजनाओं में आवेदन लेने व उसके निष्पादन का कार्य किया जा रहा है। पति के खिलाफ मारपीट का दिया आवेदन भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की पूजा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि वह घर में सोई थी। इसी दौरान शराब के नशे में उसके पति ने उसकी पिटाई की। मारपीट के दौरान उसकी नाक कट गई। गड़ासा से हमला कर सिर फोड़ दी। गाली-ग्लौज भी की। मना करने पर वह और उत्तेजित होकर मारपीट कर रहे थे। कपड़ा धोने के सवाल पर विवाद हुआ था। महिला ने मारपीट मामले का दिया आवेदन भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की ज्योति कुंवर ने नगर थाने में आवेदन देकर मारपीट करने की प्राथमिक की दर्ज करने का आग्रह किया है। उसने लिखा है कि वह शौच करने के लिए बाहर गई तो रास्ते में गोड़हन गांव की महिला मिली। वह उसे बाहर ले जाकर फैक्ट्री में काम दिलाई। फिर उसे बेच दी। उसके साथ गलत हो रहा था। किसी तरह भागकर आई। इसी बात को लेकर उसने उसकी पिटाई की। मां व बहन को भी पीटा। गहना चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन भभुआ। शहर के वार्ड 22 की ममता देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर गहना चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि 10 मार्च को वह अपने रिश्तेदारी से लौट रही थी। मोहनियां से भभुआ आने के लिए सीएनजी टेंपो में बैठी थी। एक महिला भी बैठी थी। मेरे बैग में गहना था। घर जाने के पर देखा तो उसमें कोई गहना और नकद रुपया नहीं था। उसी महिला ने गहना व पैसा गायब कर दिया। एडीएम ने परमालपुर में किया संवाद भगवानपुर। स्थानीय पंचायत के परमालपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीएम ओम प्रकाश मंडल ने इसमें जुटी महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान कराने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता श्रेया कुमारी ने दी। मौके पर सीओ अपर्णा कुमारी भी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।