शादी दौरान मारपीट में लड़की के चाचा घायल
(पैनल) आभूषण दुकानदार आग से झुलाआभूषण दुकानदार आग से झुलाआभूषण दुकानदार आग से झुलाआभूषण दुकानदार आग से झुला

(पैनल) भभुआ। कुदरा के सरकारी पोखरा पर शादी के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में लड़की के चाचा घायल हो गए। घायल 26 वर्षीय बाबूलाल कुमार कुदरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी वंशनारायण साह का बेटा है। परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करने जाने पर बाबूलाल को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया गया। फोटो- 03 मई भभुआ- 18 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज कराता घायल युवक। सोनहन पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ।
लड़की भागकर शादी करने के मामले में सोनहन थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सोनहन थाना क्षेत्र के एक गांव का रंजन कुमार है। एक गांव की लड़की को भगाकर अहमदाबाद में 17 अप्रैल को कोर्ट में शादी कर लिया है। लड़की के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया। आभूषण दुकानदार आग से झुला भभुआ। स्थानीय थाना के पास आभूषण दुकान में रखे सिलेंडर में आग लग गई, जिससे दुकानदार झुलस गया। पीड़ित भभुआ वार्ड 10 निवासी 62 वर्षीय हाफिज सरफराज अंसारी है। उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान में सिलेंडर में आग जलाकर आभूषण को जोड़ने का काम कर रहे थे। इसकी दौरान सिलेंडर लीक करने से आग लग गई, जिससे वह जल गए। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीएस ने तीन प्रखंडों के लिए एंबुलेंस दिया भभुआ। सदर अस्पताल परिसर से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने तीन प्रखंडों के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा तीन नई एंबुलेंस मिली है, जिसे चैनपुर, मोहनियां व रामगढ़ प्रखंड के लिए रवाना किया गया है। इसमें सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे मरीज को सुविधा मिलेगी। एम्बुलेंस मरीजों के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।