Volkswagen Golf GTI Pre Bookings To Begin On May 5 In India फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी, 'पहले आओ पहले पाओ' पर खरीद पाएंगे कार, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Golf GTI Pre Bookings To Begin On May 5 In India

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी, 'पहले आओ पहले पाओ' पर खरीद पाएंगे कार

2025 फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की प्री-बुकिंग ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या सीमित अवधि के लिए रहेगी। इस कार को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को दिया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी, 'पहले आओ पहले पाओ' पर खरीद पाएंगे कार

फॉक्सवैगन इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घरेलू बाजार के लिए गोल्फ GTI की प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग 5 मई, 2025 से शुरू करेगी। जर्मन ऑटो प्रमुख ने पुष्टि की है कि लेटेस्ट जनरेशन की गोल्फ GTI Mk 8.5 पहली बार लिमिटेड क्वांटिटी में भारतीय खरीदारों के लिए उपलब्ध होगी। इसे CBU चैनल के माध्यम से देश में लाया जाएगा। 2025 फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की प्री-बुकिंग ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या सीमित अवधि के लिए रहेगी। इस कार को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को दिया जाएगा। इसकी डिलीवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू हो सकती है।

वर्ल्ड फैमस और आइकॉनिक फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले इसके डेवलपमेंट की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि इसे 2025 की दूसरी तिमाही के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसे जल्दी भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में गोल्फ GTI को भारत में देखा गया था। अब गोल्फ GTI को फॉक्सवैगन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। अभी इसकी सटीक लॉन्च की तारीख अभी बताई नहीं गई है। इसे CBU रूट के जरिए देश में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे

गोल्फ GTI के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

गोल्फ GTI को पहली बार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यहां इसके पॉपुलर होने की संभावना है। यह अपने 2.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (EA888 evo4) के कारण काफी दमदार साबित होगी। यह इंजन 261 bhp की अधिकतम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे बिजली की गति से चलने वाले 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा।

इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है। यह सिर्फ 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एक FWD व्हीकल है। इसमें स्पोर्टी और पूरी तरह से इंडीपेंडेंड फ्रंट और रियर सस्पेंशन सेटअप है। ग्लोबल मार्केट में इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है, जो बेहतरीन ट्रैक्शन और कॉर्नरिंग कैपेसिटी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर के नए वैरिएंट का नाम 'Windsor PRO' होगा, 6 मई को होगी लॉन्च

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, बड़ी ग्रिल, 18-इंच रिचमंड ब्लैक एलॉय व्हील्स, GTI बैज, रेड एक्सेंट, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और बहुत कुछ शामिल हैं। अंदर की तरफ, एक फ्री-स्टैंडिंग 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।