Matter Aera electric motorcycle launches on Flipkart with attractive discounts ₹39827 के बेनिफिट्स के साथ ये ई-बाइक फ्लिपकार्ट पर लॉन्च, फुल चार्ज पर 172Km तक भरेगी फर्राटा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Matter Aera electric motorcycle launches on Flipkart with attractive discounts

₹39827 के बेनिफिट्स के साथ ये ई-बाइक फ्लिपकार्ट पर लॉन्च, फुल चार्ज पर 172Km तक भरेगी फर्राटा

मैटर एरा इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को कई छूट और प्रोत्साहनों के साथ 39,827 रुपए तक फायदे मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट से प्लेटफॉर्म-स्पेसिफिक छूट और सीमित अवधि के क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
₹39827 के बेनिफिट्स के साथ ये ई-बाइक फ्लिपकार्ट पर लॉन्च, फुल चार्ज पर 172Km तक भरेगी फर्राटा

अहमदाबाद स्थित मैटर ग्रुप ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया है। कंपनी की गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एरा को फ्लिपकार्ट से 1,83,308 रुपए में लॉन्च किया है।। मैटर एरा के लॉन्च की घोषणा फ्लिपकार्ट की 'बिग सेविंग्स डेज सेल' के साथ की गई है। कंपनी सेल के दौरान, ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट्स भी दे रही है।

मैटर एरा इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को कई छूट और प्रोत्साहनों के साथ 39,827 रुपए तक फायदे मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट से प्लेटफॉर्म-स्पेसिफिक छूट और सीमित अवधि के क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल हैं। हाई स्पेक मैटर एरा 5000+ इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,93,826 रुपए से शुरू है। मैटर के अनुसार, यह देश में एडवांस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक सीमित अवधि की पहल का हिस्सा है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Matter Aera

Matter Aera

₹ 1.74 - 1.84 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद तक दौड़ चुकी बाइक
कंपनी के एरा टू-व्हीलर के साथ गुजरात में 1,868 किलोमीटर की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है। यह यात्रा एराथॉन भारत का पहला अध्याय है। कंपनी भविष्य में अन्य राज्यों में यात्रा करने की योजना बना रही है। ये यात्रा गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से शुरू की गई और अहमदाबाद में समाप्त हुई। कंपनी ने इस यात्रा के लिए एरा का इस्तेमाल किया, जो एक अनोखा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। जिसकी दावा की गई रेंज 125 किलोमीटर है और इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। एरा ने मोढेरा, पाटन, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, दीव, भावनगर और अहमदाबाद जैसे लोकप्रिय शहरों का दौरा किया। मैटर एरा को नादाबेट में भारत-पाक सीमा, केंद्र शासित प्रदेश दीव और गिर के जंगलों जैसे अनोखे स्थानों पर भी ले गया।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर के नए वैरिएंट का नाम 'Windsor PRO' होगा, 6 मई को होगी लॉन्च

सिंगल चार्ज पर 125Km की रेंज
एरा दो वैरिएंट 5000 और 5000+ में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट में 10 kW (13.4 bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 6 सेकेंड में 0-60 किमी. प्रति घंटे के स्प्रिंट का वादा करती है। बाइक एक बार चार्ज करने पर 172 किलोमीटर की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। मैटर एरा नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच के टचस्क्रीन कंसोल समेत कई फीचर्स से लैस है। यह केवल 25 पैसे प्रति किमी. की कम चलने वाली लागत का भी वादा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।