Muzaffarpur Bike Accident Electronic Businessman Dies After Collision बाइक की ठोकर से व्यवसायी की मौत, इमरजेंसी में परिजनों का हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Bike Accident Electronic Businessman Dies After Collision

बाइक की ठोकर से व्यवसायी की मौत, इमरजेंसी में परिजनों का हंगामा

मुजफ्फरपुर के भीखनपुर दुर्गा स्थान के पास एक बाइक की ठोकर से 30 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी चंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की ठोकर से व्यवसायी की मौत, इमरजेंसी में परिजनों का हंगामा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के भीखनपुर दुर्गा स्थान के पास शुक्रवार सुबह बाइक की ठोकर से इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। यहां इलाज के दौरान दोपहर में उसने दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया। परिजनों का आरोप लगाया कि इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के इलाज की सही व्यवस्था नहीं है। कोई भी वरीय डॉक्टर इमरजेंसी में नहीं रहते हैं। मौके पर पहुंची मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों के बयान के बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।

युवक भीखनपुर गांव का इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी 30 वर्षीय चंदन साह था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह में चंदन सब्जी लेने के लिए चौक के पास गया था। वहां से लौटने के दौरान सीतामढ़ी रोड एनएच 77 पर एक बाइक सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर इमरजेंसी में उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनको समझाकर शांत कराया गया और पोस्टमार्टम करा शव उनको सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।