Commissioner Implements Measures to Curb Begging and Support Homeless Families in Lucknow बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर केस का निर्देश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Implements Measures to Curb Begging and Support Homeless Families in Lucknow

बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर केस का निर्देश

Lucknow News - लखनऊ में, कमिश्नर ने भीख मांगने वाले परिवारों को रोकने और समाज में शामिल करने के लिए कई कदम उठाए हैं। अवैध बस्तियों को हटाया गया है और निराश्रित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और पोषण योजना शुरू की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर केस का निर्देश

बेसहारा और भीख मांगने वाले परिवारों को समाज से जोड़ने के लिए बैठक भीख मांगने वालों की रोकथाम के लिए चौराहों पर नियमित अभियान चलेगा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कमिश्नर ने भीख मंगवाने पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वहीं नगर निगम के अनुसार पूर्व में चिह्नित सभी अवैध बस्तियों को हटा दिया गया है। नगर निगम की ओर से यह जानकारी कमिश्नर की बैठक में दी गई। बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त और निराश्रित बच्चों की देखभाल के लिए उनको स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा रहा है। इस कार्य की शुक्रवार को कमिश्नर ने समीक्षा की। कमिश्नर ने एनजीओ ‘अपना घर को ऐसे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, पोषणयुक्त भोजन, स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया।

भीख मांगने वालों को रेस्क्यू कर शॉर्ट स्टे होम में रखा जाएगा। इसके लिए डालीगंज शेल्टर को चिह्नित किया गया है। अपर नगर आयुक्त ने बताया गया कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त जो भी अवैध बस्तिया पूर्व में चिह्नित की गई थी उनको हटा दिया गया है। कमिश्नर ने बैठक में निर्देश दिया कि जो भी बच्चे-बच्चियों को लेकर भीख मांगता दिखे उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं। यदि कोई निराश्रित महिला भीख मांग रही है तो उसे अपना घर संस्था में भेजें। कमिश्नर ने भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को सरकारी योजनाओं जैसे घर, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यदि लाभ लेने के बाद भी वे भीख मांगते दिखे तो उनको सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।