Thane Police Busts Car Rental Scam Arrests Two for Defrauding Investors of 20 Crore कार रेंटल स्कीम का झांसा देकर 1375 निवेशकों से ठगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThane Police Busts Car Rental Scam Arrests Two for Defrauding Investors of 20 Crore

कार रेंटल स्कीम का झांसा देकर 1375 निवेशकों से ठगी

--पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया --20 करोड़ रुपये ठगी करने का है आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
कार रेंटल स्कीम का झांसा देकर 1375 निवेशकों से ठगी

ठाणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक कार रेंटल रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बदमाशों ने 1,375 निवेशकों से 20 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बताया कि पुलिस ने कई राज्यों के निवेशकों के 246 वाहन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगों द्वारा किया जा रहा था। पांडे ने कहा कि मुख्य आरोपी संदीप सुरेश कंडलकर ने निवेशकों को पिकअप टेंपो और चार पहिया वाहन खरीदने के बाद 55 हजार से 75 हजार रुपये के मासिक रिटर्न का वादा किया था। आरोपियों ने निवेशकों से कहा कि उनके नाम पर खरीदे गए वाहनों को हवाई अड्डों और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में व्यावसायिक उपयोग के लिए लगाया जाएगा।

समझौते 100 रुपये के स्टांप पेपर पर किए गए थे। शुरुआत में कंडलकर ने वादा के मुताबिक भुगतान भी किया, लेकिन बाद में वह हीलाहवाली करने लगा। शिकायत के बाद पुलिस ने कंडलकर और उसके साथी सचिन सुनील टेटगुरे को गिरफ्तार कर लिया। पांडे ने बताया कि इस रैकेट में सात और लोग शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।