Hindi NewsIndia NewsPakistan sponsored hacker groups series unsuccessful attempts breach Indian websites
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, सेना की वेबसाइट हैक करने की नाकाम कोशिश
पूर्व सैनिकों की हेल्थ सर्विस से जुड़ी वेबसाइट को भी टारगेट पर लिया गया। इसके जरिए समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाने की जानबूझकर कोशिश हुई। हालांकि, पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स अपनी मंशा में सफल नहीं हुए।
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:36 PM

पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स ने एक बार फिर से भारत की वेबसाइटों पर हमले का प्रयास किया। बच्चों, पूर्व सैनिकों और वेलफेयर सर्विस से जुड़े डिजिटल प्लेटफार्म को निशाना बनाया गया, मगर सफलता नहीं मिली। भारतीय साइबरसुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन खतरों को पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। साइबर ग्रुप HOAX1337 और नेशनल साइबर क्रू नाम के समूहों ने आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नगरोटा और सुंजुवां की वेबसाइटों को टारगेट किया। इसके जरिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों का मजाक उड़ाने वाले भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने की कोशिश हुई।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।