PM मोदी की ‘रातों की नींद हराम’ वाले बयान पर कांग्रेस का आया जवाब, कहा- हम दिन रात एक कर…
कांग्रेस ने कहा है कि वे पीएम मोदी को जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने केरल के तिरुअनंतपुरम में एक सीपोर्ट परियोजना के उद्घाटन समारोह के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा था।

कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके कई लोगों की रातों की नींद हराम हो जाएगी वाले बयान के लिए पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्षी दल पीएम मोदी को जवाबदेह ठहराने के लिए दिन रात एक करते रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी में विड़िण्गम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि उद्घाटन के मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी से कई लोगों की रातों की नींद हराम हो जाएगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री वास्तविक खतरा, पाकिस्तान, का सामना करने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर अड़े हुए हैं।” वेणुगोपाल ने आगे कहा, “उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल स्पष्ट हैं: अपने असली मालिक अदाणी को खुश करना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चिंत रहें प्रधानमंत्री जी, जब आप ध्यान भटकाने में व्यस्त होंगे, तब हम आपको जवाबदेह ठहराने में दिन-रात एक कर देंगे।’’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘‘हम आप पर जाति जनगणना के लिए समयसीमा निर्धारित करने, आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने तथा अंततः पाकिस्तान को मजबूत, निर्णायक जवाब देने के लिए लगातार दबाव डालेंगे जिसका वह हकदार है।’’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान विजयन को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का स्तंभ भी बताया। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा था, “मैं मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहता हूं कि आप इंडिया गठबंधन के एक मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर जी भी यहीं बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम बहुतों की नींद हराम कर देगा।”