मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी में नियम विरुद्ध किराया लेने का आरोप
गावां के पिहरा से गिरिडीह जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी में ग्रामीणों ने वृद्ध, दिव्यांग और छात्रों से किराया लेने का विरोध किया। नियमों के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, दिव्यांग और...

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के पिहरा से गिरिडीह जाने वाले मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी में वृद्ध, दिव्यांग व छात्र छात्राओं से भी किराया लेने के मामले का ग्रामीणों ने विरोध किया है। नियमानुसार उक्त बस में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, दिव्यांग व एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों से किराया नहीं लिया जाना है। भाजपा के चंद्रिका यादव ने कहा कि पिहरा से गिरिडीह चलने वाले मासूम रोडवेज के कंडक्टर द्वारा मनमाने ढंग से सभी लोगों से किराया लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बुधवार अहले सुबह चंद्रिका यादव ने बस के पास पहुंचकर विरोध प्रकट किया। वहीं बस में सवार कई वृद्ध व छात्र आदि ने भी किराया देने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने डीटीओ व डीसी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।