भंडार मुसहरी के लोगों का नहीं हो सका समुचित विकास
भंडार मुसहरी के लोगों का नहीं हो सका समुचित विकास

चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ संग्रामपुर पंचायत के महादलित टोला भंडार मुसहरी में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। टोले में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिसे पूरा कराना मुखिया के लिए चुनौती बना हुआ है। पांच सौ की आबादी वाले मुसहरी में हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट यहां दम तोड़ रही है। ग्रामीण विलास मांझी, कैलू मांझी, बालदेव मांझी आदि ने बताया कि गांव में नल जल योजना का हाल बेहाल है। यहां पंचायत द्वारा चार साल पहले पाइप के साथ ही टोटी लगाया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
घर की महिलाएं चापाकल से पानी भर कर लाती है, तो खाना बनता है। कई लोगों को पीएम आवास नहीं : टोले में बसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ग्रामीण भागवत मांझी, विक्की मांझी, अंकित मांझी, अंकुश कुमार आदि ने कहा कि सभी अहर्ता पूरा करने के बाद भी अब तक पीएम आवास नहीं मिल सका है। पीएम आवास नहीं मिलने से कच्चे मकान में रहने को विवश है। वहीं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यहां के अधिकांश परिवार अब भी खुले में शौच करने को विवश है, क्योंकि अधिकांश परिवार के पास खुद का जमीन नहीं है। खुद का जमीन नहीं रहने से निजी शौचालय लोग नहीं बना पा रहे है। भंडार महादलित टोला तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बना हुआ है, लेकिन अब व चलने लायक नहीं बचा है। जीर्ण शीर्ण सड़क रहने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। पंचायत मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से काली स्थान से दम्मु मांझी घर होते हुए पैक्स गोदाम तक सड़क निर्माण किया जाना है। पेयजल किल्लत को लेकर भी पीएचईडी को कहा गया है। पीएम आवास का लाभ भी दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।