मौसम को देखते हुए किसानों से कृषि कार्य करने की सलाह
खगड़िया में मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को हल्की बंूदाबांदी के मद्देनजर कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी है। 4 और 5 मई को हल्की बारिश की संभावना है। किसानों को गेहूं, अरहर और रवी मक्का की कटनी...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की बंूदाबांदी को देखते हुए कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह किसानों को दी है। आगामी चार व पांच मई के आसपास हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में किसानों को कृषि कार्यों में सतर्कता बरतने को कहा गया है। गेहंू, अरहर व रवी मक्का की कटनी व सुखाने के काम में सावधनी बरनी चाहिए। कटी गेहंू की दौनी कर सुरक्षित स्थानों पर रखनी चाहिए। कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें। ओल की रोपाई के लिए गजेन्द्र किस्म अनुशंसित है। लत्तर वाली स्ज्यियों में फल मक्खी कीट की निगरानी करें। मंूग व उरद की फसल में रस चुसक कीट माहु हरा फूदका, सफेद मक्खी व थ्रीप्स कीट की निगरानी करने की सलाह दी गई है।
वहीं हल्दी व अदरक की बुआई के लिए खेत को तैयार करने का समय है। 15 मई से किसान हल्दी व अदरक की बुआई कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।