India Imposes Complete Import Ban on Pakistan Following Terror Attack पाकिस्तान से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Imposes Complete Import Ban on Pakistan Following Terror Attack

पाकिस्तान से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने यह आदेश दो मई से लागू किया है। अब पाकिस्तान से भारत में माल की सभी आवक पूरी तरह से रुक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

नई दिल्ली, एजेंसी। बीते माह हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई की है। भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बाबत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने दो मई की तारीख से अधिसूचना जारी की है। इससे पाकिस्तान से सीधे या किसी अन्य व्यापार मार्ग से माल के आयात पर प्रतिबंध लग गया है। इस निर्णय से तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लग गया है।

अब पाकिस्तान से भारत में माल की सभी आवक पूरी तरह से रुक जाएगी। -- एफटीपी में जोड़ा गया प्रावधान डीजीएफटी ने अधिसूचना में कहा है कि इस संबंध में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है। एफटीपी में ‘पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध शीर्षक के तहत प्रावधान डालते हुए इसमें कहा गया है, ‘पाकिस्तान से आयात या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या अन्यथा अनुमति प्राप्त हो, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी। ---- निर्यात की तुलना में आयात कम भारत का पाकिस्तान को पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक निर्यात 44.76 करोड़ डॉलर था, जबकि आयात मात्र 4.2 लाख डॉलर था। ये आयात अंजीर (78,000 डॉलर), तुलसी और रोजमेरी जड़ी-बूटियां (18,856 डॉलर), कुछ रसायन और हिमालयी गुलाबी नमक जैसी खास वस्तुओं तक सीमित थे। 2023-24 में आयात 28.8 लाख डॉलर था। अप्रैल-जनवरी 2024-25 के दौरान पड़ोसी देश से मुख्य आयात में फल और मेवे (80,000 डॉलर), कुछ तिलहन और औषधीय पौधे (2.6 लाख डॉलर) और जैविक रसायन शामिल थे। वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात 1.18 अरब डॉलर और आयात 28.8 लाख डॉलर था। इससे पहले 2022-23 और 2021-22 में, भारत ने क्रमशः 62.71 करोड़ डॉलर और 51.38 करोड़ डॉलर मूल्य के सामान का निर्यात किया और 2.01 करोड़ डॉलर और 25.4 लाख डॉलर मूल्य के उत्पादों का आयात किया। --- भारत ने पाक पर अब तक की ये कार्रवाई - अटारी सीमा चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है, जिसका इस्तेमाल कुछ खास तरह के सामानों की आवाजाही के लिए किया जाता है। - भारत ने राजनयिक संबंधों को भी कमतर करने का फैसला किया - भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की है। - पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करना ------- पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवा भी बंद भारत ने पाकिस्तान के साथ हवाई और जमीनी मार्गों के माध्यम से पड़ोसी देश के साथ सभी श्रेणियों के डाक और पार्सल का आदान-प्रदान भी शनिवार को बंद कर दिया। सेवाओं को बंद करने का आदेश डाक विभाग द्वारा जारी किया गया, जो संचार मंत्रालय के अधीन काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।