बलवा करने के सात आरोपी 27 साल बाद गिरफ्तार
गाजियाबाद के पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर 1997 में हुए बवाल के सात आरोपियों को 27 साल बाद जीआरपी ने गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों ने अदालत में पेश नहीं होने के...

गाजियाबाद। पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर बलवा करने के सात आरोपियों को 27 साल के बाद जीआरपी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए थे। क्षेत्राधिकारी जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1997 में पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर बवाल हुआ था। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और तोड़फोड़ की गई थी। मामले में थाना जीआरपी गाजियाबाद में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए थे। मामले में थाना पिलखुवा के मोहल्ला भिकनपुर निवासी चंद्रभान, राकेश सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ब्रह्मवती और किशनवती को आरोपी बनाया गया था।
चार्जशीट दाखिल होने बाद अदालत की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए गए थे, लेकिन ये आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। अदालत से लगातार गैरहाजिर रहने के बाद रेलवे अदालत ने मुकदमे का निस्तारण करने के लिए सभी आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए। वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी पेश नहीं हुए। इस पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जीआरपी प्रभारी नवरत्न गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। शनिवार को आरोपियों के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।