Nainital Minor Rape Incident Sparks Outrage Police Launch Investigation नैनीताल में उपद्रव के मामले में पुलिस जांच में जुटी, दर्जनों से पूछताछ, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Minor Rape Incident Sparks Outrage Police Launch Investigation

नैनीताल में उपद्रव के मामले में पुलिस जांच में जुटी, दर्जनों से पूछताछ

नैनीताल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना ने जनमानस को हिलाकर रख दिया है। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की, जिसके चलते पुलिस ने 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच जारी है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 3 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में उपद्रव के मामले में पुलिस जांच में जुटी, दर्जनों से पूछताछ

नैनीताल, संवाददाता। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात और उसके बाद हुए बवाल ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। आक्रोशित लोगों के तोड़फोड़ और उपद्रव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और लोगों से पूछताछ की। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि मामले में तेजी से जांच की जा रही है। उपद्रव करने वालों की पहचान कर उन्हें जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।