जनता दरबार में एक मामले का निष्पादन
बीहट में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई की गई। चकिया थाना में एक मामले का निष्पादन किया गया, जिसमें अरविंद राय और रामू राय के बीच विवाद का निपटारा हुआ। इस अवसर पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 3 May 2025 08:05 PM

बीहट। बरौनी, एफसीआई, रिफाइनरी तथा चकिया थाना में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कई मामलों की सुनवाई की गई। चकिया थाना में भूमि विवाद से जुड़े एक मामले का निष्पादन किया गया। अंचल निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि चकिया थाना में अरविंद राय बनाम रामू राय वगैरह के बीच चले आ रहे भूमि विवाद का निष्पादन किया गया। मौके पर बरौनी थाना निरीक्षक रंजन कुमार ठाकुर, अंजलि कुमारी, अमरजीत प्रताप सिंह, नीरज कुमार चौधरी, राजस्व कर्मचारी शिव कुमार, अभिषेक कुमार, देवेन्द्र कुमार तथा राकेश पासवान आदि मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।