तहव्वुर राणा का होगा पूरा हिसाब, आवाज और हैंडराइटिंग का लिया गया सैंपल; टॉप-5 न्यूज
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, दो शानदार होटलों और एक यहूदी केंद्र पर भीषण हमला किया था। यह हमला करीब 60 घंटे तक चला जिसमें 166 लोगों की जान चली गई।

श्रीलंका की पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो पहुंची एक फ्लाइट की तलाशी ली। दरअसल, उन्हें सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध उसमें सवार हो सकता है। श्रीलंका की राष्ट्रीय वाहक श्रीलंकन एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, एक फ्लाइट चेन्नई से कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11:59 बजे पहुंची और उसके आते ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई। वहीं, भीषण गर्मी और लू से बेहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार सुबह तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद मौसम आज भी सुहाना बना हुआ है। लेकिन क्या आने वाले दिनों में भी यह राहत जारी रहेगी या लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...
तहव्वुर राणा का होगा पूरा हिसाब, आवाज और हैंडराइटिंग का लिया गया सैंपल
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ जारी है। इस कड़ी में, शनिवार को राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के सैंपल दिल्ली की एक अदालत के सामने इकट्ठा किए गए। तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास वैभव कुमार के समक्ष लाया गया, जहां एनआईए ने उसकी हैंडराइटिंग के नमूने एक बंद कमरे में दर्ज किए। पढ़ें पूरी खबर...
क्या पहलगाम हमले का संदिग्ध फ्लाइट से पहुंचा श्रीलंका? सूचना मिलते ही हड़कंप
श्रीलंका की पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो पहुंची एक फ्लाइट की तलाशी ली। दरअसल, उन्हें सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध उसमें सवार हो सकता है। श्रीलंका की राष्ट्रीय वाहक श्रीलंकन एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, एक फ्लाइट चेन्नई से कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11:59 बजे पहुंची और उसके आते ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई। पढ़ें पूरी खबर...
आतंकियों के घर जाती थीं महबूबा मुफ्ती, कश्मीरी पंडितों को किसने मारा: फारूक
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर शनिवार को निशाना साधा। दरअसल, पहलगाम हमले के पीछे स्थानीय लोगों के सपोर्ट वाली बात की महबूबा मुफ्ती ने आलोचना की थी। इसे लेकर फारूक ने कहा, '34 साल हो गए। इसकी शुरुआती किसने की। वे कौन लोग थे जो बाहर गए और वापस आए। वे कौन थे जिन्होंने हमारे पंडित भाइयों को यहां से निकाला। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली-NCR में इन 5 दिन बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी, येलो अलर्ट
भीषण गर्मी और लू से बेहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार सुबह तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद मौसम आज भी सुहाना बना हुआ है। लेकिन क्या आने वाले दिनों में भी यह राहत जारी रहेगी या लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है। पढ़ें पूरी खबर...
सिंधु नदी पर डैम बना तो कर देंगे नष्ट, तनाव के बीच पाकिस्तान की एक और गीदड़भभकी
भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत की ओर से कड़े ऐक्शन लिए गए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल है। इससे पाकिस्तान में जल संकट पैदा हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से सिंधु नदी का एक भी बूंद पाकिस्तान भेजने के लिए मना किया गया है, जिससे पड़ोसी देश बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि यदि भारत सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए डैम बनाता है तो उस पर पाकिस्तान हमला करके नष्ट कर देगा। पढ़ें पूरी खबर…