उधार दिए सात लाख रुपये मांगने पर धमकी दी, केस दर्ज
Lucknow News - लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक व्यक्ति ने उधार दिए गए सात लाख रुपये मांगने पर पूर्व परिचित से जान से मारने की धमकी मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि विपिन सिंह ने छह माह बाद का चेक दिया,...

लखनऊ, संवाददाता पीजीआई इलाके में उधार दिए सात लाख रुपये मांगने पर पूर्व परिचित जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह आरोप लगा पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी ह्रदय नारायण उपाध्याय के मुताबिक पूर्व परिचित अम्बेडकरनगर के आलापुर निवासी विपिन सिंह ने जरूरत बताकर सात लाख रुपये उधार लिए थे। भरोसे में लेने के लिए उन्होंने छह माह बाद का चेक भी दिया था। तय समय पूरा होने पर बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। अब रुपये लौटाने के नाम पर आरोपित विपिन जान से मारने की धमकी दे रहा।
इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।