Gorakhpur s Largest Animal Crematorium Becomes a Local Nuisance Due to Odor Issues 4.50 करोड़ की लागत से बना पशु शवदाह गृह एक माह से बंद, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Largest Animal Crematorium Becomes a Local Nuisance Due to Odor Issues

4.50 करोड़ की लागत से बना पशु शवदाह गृह एक माह से बंद

Gorakhpur News - गोरखपुर के नौसढ़ इलाके में बने प्रदेश के सबसे बड़े पशु शवदाह गृह से निकलने वाली तेज दुर्गंध के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। प्लांट पिछले महीने से बंद है, लेकिन जब चालू होता है, तो बदबू से सांस लेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
4.50 करोड़ की लागत से बना पशु शवदाह गृह एक माह से बंद

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नौसढ़ इलाके में एकला बंधे के पास करीब 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बना प्रदेश का सबसे बड़ा पशु शवदाह गृह अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीते एक महीने से यह प्लांट बंद पड़ा है। जब चालू होता है तो दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। विरोध के बाद पुन: बंद हो जाता है। शनिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम इसे दोबारा शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंची। हालांकि, आसपास के लोग इसकी दुर्गंध को लेकर विरोध में उतर आए हैं। उनका आरोप है कि जब भी प्लांट संचालित होता है, वहां से उठती बदबू से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।

ग्राम बरिया टोला के लोगों का कहना है कि पशु शवदाह गृह से निकलने वाली तेज दुर्गंध के चलते बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज हवा चलने पर यह बदबू दूर-दराज के इलाकों तक फैल जाती है, जिससे असुविधा हो रही है। प्लांट का संचालन कर रही इंदौर की कंपनी पीएम प्रोजेक्ट्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर पिछले कई दिनों से उपकरणों में आई खराबी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल के महीनों में लोकार्पित इस प्लांट की तकनीकी खामियों ने प्लांट के निर्माण पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा, प्लांट के एक उपकरण में तकनीकी खराबी आई है, जिसे सुधारने का निर्देश संबंधित कंपनी को दे दिया गया है। कंपनी अधिकारियों का दावा है कि समस्या के समाधान के बाद दुर्गंध की स्थिति भी नियंत्रित हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।