Greater Noida Masjid Imam Arrested For Sharing Inflammatory Video On Social Media Related to Sambhal Violence ग्रेटर नोएडा में मस्जिद का इमाम दबोचा, सोशल मीडिया पर शेयर किया था भड़काऊ वीडियो, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGreater Noida Masjid Imam Arrested For Sharing Inflammatory Video On Social Media Related to Sambhal Violence

ग्रेटर नोएडा में मस्जिद का इमाम दबोचा, सोशल मीडिया पर शेयर किया था भड़काऊ वीडियो

ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के निलौनी गांव में एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी इमाम संभल हिंसा मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में मस्जिद का इमाम दबोचा, सोशल मीडिया पर शेयर किया था भड़काऊ वीडियो

ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के निलौनी गांव में एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी इमाम संभल हिंसा मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था।

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में घरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर लगाए भड़काऊ पोस्टर, इलाके में तनाव

कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद गजनफर निलौनी गांव की एक मस्जिद में इमाम है। वह बिहार के अररिया जिला के कुर्सेल गांव का रहने वाला है। आरोपी इमाम ने पिछले दिनों संभल में हुई हिंसा को लेकर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपना एक भड़काऊ वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आरोपी इमाम इस पोस्ट के जरिये लोगों को भड़काकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने इस वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए इमाम को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

वहीं, ग्रेटर नोएडा के ही बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में विशेष समुदाय पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दुजाना गांव के रहने वाले देव ने एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उसने धार्मिक ग्रंथ की कॉपी जलाई और अपशब्द कहते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे विशेष समुदाय के लोग नाराज हो गए और इसे गलत बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मिली थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, देव ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। पिछले साल हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में वह एक नंबर से बाहर हो गया था। उसके छोटे भाई का चयन इसी भर्ती परीक्षा में हो गया। इसके बाद देव मानसिक रूप से तनाव में था।