शार्ट्स पहनने से हो गई है टैनिंग तो इस होममेड बॉडीवॉश से करें साफ, चमक जाएगी स्किन homemade body wash to clean dead skin dirt on hands and feet remove darkness on summer, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhomemade body wash to clean dead skin dirt on hands and feet remove darkness on summer

शार्ट्स पहनने से हो गई है टैनिंग तो इस होममेड बॉडीवॉश से करें साफ, चमक जाएगी स्किन

Tan removal body wash: गर्मियों में धूप, धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से स्किन पर कालापन दिखने लगता है और डेड स्किन जम जाती है तो नहाने के पहले लगाएं ये होममेड बॉडी वॉश मिक्स। हाथ-पैरों पर जमा कालापन खत्म हो जाएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट्स पहनने से हो गई है टैनिंग तो इस होममेड बॉडीवॉश से करें साफ, चमक जाएगी स्किन

गर्मियों में शार्ट्स और स्लीवलेस पहनना लड़कियों को खूब पसंद आता है। लेकिन जल्दी ही हाथ-पैरों में टैनिंग हो जाती है। धूल-मिट्टी और धूप की वजह से हो रही टैनिंग और बॉडी के कालेपन को खत्म करने के लिए रोजाना नहाते वक्त बॉडीवॉश में कुछ चीजों को मिलाकर लगाएं। ये हाथ-पैर में जमा गंदगी और डेड स्किन को हटा कर क्लीन करने में मदद करेगा। साथ ही स्किन बिल्कुल पॉलिश नजर आएगी। तो जान लें कौन सी वो तीन चीजों को बॉडीवॉश में मिला दिया तो पूरी बॉडी चमक जाएगी।

बॉडीवॉश में मिलाएं ये तीन चीजें

रोजाना नहाने में इस्तेमाल हो रहे बॉडीवॉश में एक चम्मच कॉफी पाउडर, नींबू और व्हाइट पेस्ट को मिलाकर लगाने से गंदगी दूर होगी। सबसे पहले किसी बाउल में बॉडीवॉश को निकाल लें। फिर इसमे आधा नींबू के रस को डालें। साथ ही कॉफी पाउडर और व्हाइट पेस्ट की थोड़ी सी मात्रा को मिला दें। अच्छी तरह से मिक्स करें और हाथ-पैरों पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे कि ये पेस्ट चेहरे की स्किन पर भूलकर भी ना लगाएं। इससे चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं। वहीं हाथ-पैर की स्किन अगर सेंसेटिव है या कट लगे हुए हैं तो नींबू के रस से जलन होने का डर रहता है। इसलिए इस पैक को लगाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

बिना पार्लर गए मिल जाएगी चमक

दस मिनट लगाने के बाद हल्के हाथ से रब करते हुए क्लीन करें और पानी से धो लें। इससे हाथ-पैर पर जमा गंदगी और धूल-मिट्टी के साथ डेड स्किन भी साफ होगी। साथ ही स्किन मॉइश्चराइज हो जाएगी। रोजाना या हफ्ते में तीन से चार बार इस तरह बॉडीवॉश लगाने से पूरी गर्मी हाथ-पैर शाइन करते हुए नजर आएंगे और पार्लर जाकर बॉडी पॉलिशिंग पर पैसे नहीं खर्च करने पड़ेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।