साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इसे पहनकर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसे ब्लाउज स्टिच करवाएं जो गॉर्जियस लुक दे सकें। साड़ी के साथ आप चाहें तो इसके फ्रंट और बैक नेक को यहां दिए पैटर्न से डिजाइनर लुक दे सकती हैं। देखिए, 10+ न्यू ब्लाउज डिजाइन। All Photo Credit: rubeena_fashion786
साड़ी के साथ क्लासी लुक चाहिए तो सोबर ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। आगे से पान शेप और बैक से हाफ नेक डिजाइन ब्लाउज को खास लुक दे सकता है।
ब्लाउज का बैक डिजाइन आपके लुक को खास बना सकता है। आप बटन के साथ इसी तरह से डोरी बनवाएं और इसनें लटकन भी लगवाएं। हैवी और सिंपल दोनों साड़ियों के साथ ये ब्लाउज खूब जचेगा।
हैवी साड़ी के साथ सिंपल नेक स्टिच करवाना है तो इस डिजाइन से बेहतर कोई नहीं मिलेगा। इस पैटर्न में फ्रंट पर स्क्वेयर शेप कट है जो ऊपर जाने पर ब्रॉड हो रहा है।
साड़ी में गर्लिश लुक के लिए सही ब्लाउज सिलेक्शन जरूरी है। इस तरह के ब्लाउज में गर्लिश लुक पाना आसान है। इसमें लगी बलून स्लीव्स को आप नेट की जगह मैचिंग कपड़े से भी बनला सकती हैं।
हाल ही में मौनी रॉय ने भी अपने ब्लाउज में इस तरह के क्रिस क्रॉस डिजाइन को बैक पर बनवाया था। ये दिखने में काफी अच्छा लगता है और आपके साड़ी लुक को खास बना सकता है।
ट्यूब डिजाइन वाला ये ब्लाउज आपको आकर्षित लुक दे सकता है। छोटी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के बैक पर डीप वी नेक डिजाइन बहुत अच्छा लगेगा। आप इसके बैक पर चाहें तो बचे हुए कपड़े से बो बनवाकर लगवा सकती हैं।
वी नेकलाइन काफी ट्रेंडिंग है। फोटो में दिख रहा ये ब्लाउज डिजाइन सिंपल है बस इसे सजाने के लिए कमूरे वाली लेस को डिफरेंट तरह से लगाया गया है।
फ्रंट हुक ब्लाउज बनवा रही हैं तो पान नेक डिजाइन बनवाएं। फोटो में दिए डिजाइन से आइडिया ले रही हैं तो बैक से हाफ नेक बनवाएं।
ब्लाउज में डोरी वाला डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। साड़ी पहनकर सेक्सी लुक के लिए ब्लाउज में इस तरह से डोरी लगवाएं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सुंदर दिखते हैं। इस तरह की स्लीव्स के साथ नेकलाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस तरह से ब्रॉड वी नेक डिजाइन बनवाएं।