Top 10 Plus latest Fancy designer blouse designs for front and back neckline Pattern Images फ्रंट और बैक नेक को दें डिजाइनर लुक, यहां देखें 10 से भी ज्यादा ब्लाउज डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलफ्रंट और बैक नेक को दें डिजाइनर लुक, यहां देखें 10 से भी ज्यादा ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट और बैक नेक को दें डिजाइनर लुक, यहां देखें 10 से भी ज्यादा ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के फ्रंट और बैक पर डिजाइन चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ डिजाइनर पैटर्न लेकर आए हैं। फ्रंट और बैक नेक पर ये डिजाइन बहुत सुंदर दिखेंगे। देखिए 10+ न्यू ब्लाउज डिजाइन

Avantika JainSat, 3 May 2025 01:13 PM
1/12

फ्रंट और बैक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इसे पहनकर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसे ब्लाउज स्टिच करवाएं जो गॉर्जियस लुक दे सकें। साड़ी के साथ आप चाहें तो इसके फ्रंट और बैक नेक को यहां दिए पैटर्न से डिजाइनर लुक दे सकती हैं। देखिए, 10+ न्यू ब्लाउज डिजाइन। All Photo Credit: rubeena_fashion786

2/12

क्लासी ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ क्लासी लुक चाहिए तो सोबर ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। आगे से पान शेप और बैक से हाफ नेक डिजाइन ब्लाउज को खास लुक दे सकता है।

3/12

बैक के लिए ब्यूटिफुल डिजाइन

ब्लाउज का बैक डिजाइन आपके लुक को खास बना सकता है। आप बटन के साथ इसी तरह से डोरी बनवाएं और इसनें लटकन भी लगवाएं। हैवी और सिंपल दोनों साड़ियों के साथ ये ब्लाउज खूब जचेगा।

4/12

सिंपल नेक डिजाइन

हैवी साड़ी के साथ सिंपल नेक स्टिच करवाना है तो इस डिजाइन से बेहतर कोई नहीं मिलेगा। इस पैटर्न में फ्रंट पर स्क्वेयर शेप कट है जो ऊपर जाने पर ब्रॉड हो रहा है।

5/12

गर्लिश ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में गर्लिश लुक के लिए सही ब्लाउज सिलेक्शन जरूरी है। इस तरह के ब्लाउज में गर्लिश लुक पाना आसान है। इसमें लगी बलून स्लीव्स को आप नेट की जगह मैचिंग कपड़े से भी बनला सकती हैं।

6/12

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

हाल ही में मौनी रॉय ने भी अपने ब्लाउज में इस तरह के क्रिस क्रॉस डिजाइन को बैक पर बनवाया था। ये दिखने में काफी अच्छा लगता है और आपके साड़ी लुक को खास बना सकता है।

7/12

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

ट्यूब डिजाइन वाला ये ब्लाउज आपको आकर्षित लुक दे सकता है। छोटी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

8/12

डीप वी नेक डिजाइन

फुल स्लीव्स ब्लाउज के बैक पर डीप वी नेक डिजाइन बहुत अच्छा लगेगा। आप इसके बैक पर चाहें तो बचे हुए कपड़े से बो बनवाकर लगवा सकती हैं।

9/12

फ्रंट वी नेक

वी नेकलाइन काफी ट्रेंडिंग है। फोटो में दिख रहा ये ब्लाउज डिजाइन सिंपल है बस इसे सजाने के लिए कमूरे वाली लेस को डिफरेंट तरह से लगाया गया है।

10/12

पान नेक डिजाइन

फ्रंट हुक ब्लाउज बनवा रही हैं तो पान नेक डिजाइन बनवाएं। फोटो में दिए डिजाइन से आइडिया ले रही हैं तो बैक से हाफ नेक बनवाएं।

11/12

डोरी ब्लाउज

ब्लाउज में डोरी वाला डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। साड़ी पहनकर सेक्सी लुक के लिए ब्लाउज में इस तरह से डोरी लगवाएं।

12/12

फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सुंदर दिखते हैं। इस तरह की स्लीव्स के साथ नेकलाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस तरह से ब्रॉड वी नेक डिजाइन बनवाएं।