Community Donates Land for Road Construction in Kosla-Babhanouli Enhancing Connectivity ग्रामीणों ने दान की दो एकड़ जमीन, अब सड़क निर्माण की बाधा दूर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCommunity Donates Land for Road Construction in Kosla-Babhanouli Enhancing Connectivity

ग्रामीणों ने दान की दो एकड़ जमीन, अब सड़क निर्माण की बाधा दूर

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददातानारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला ग्राम पंचायत के कोसला-बभनौली-सीताबीघा पथ निर्माण में जमीन की बड़ी बाधा अब दूर हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 3 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने दान की दो एकड़ जमीन, अब सड़क निर्माण की बाधा दूर

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला ग्राम पंचायत के कोसला-बभनौली-सीताबीघा पथ निर्माण में जमीन की बड़ी बाधा अब दूर हो गई है। जिले के शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह, कोसला गांव के नीरज कुमार, चुनचुन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी रैयती जमीन सड़क निर्माण करवाने के लिए दान दे दी। इस तरह कुल दो एकड़ जमीन दान में मिलने पर सड़क का निर्माण आसानी से हो जाएगा। इसके बाद कोसला और बभनौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने नारियल फोड़ कर जेसीबी द्वारा भराई का कार्य आरंभ कर कियाा गया, फिर सड़क निर्माण का शिलान्यास डॉ. अनुज सिंह के हाथों द्वारा करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, कोसला-बभनौली-सीताबीघा में सड़क नहीं होने के कारण चार पहिया वाहन भी बस्ती बिघा से गांव तक नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण बभनौली गांव वासियों को काफी परेशानी होती है। कोसला एवं बभनौली के बीच लगभग 1 किलोमीटर सड़क नहीं बन पाने के कारण वहां के ग्रामीणों को बाजार आने के लिए 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। सड़क नहीं रहने से बभनौली और सीता बीघा के विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई करने में बहुत दिक्कत होती थी। गांव के लोगों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंत में जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् व समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह की पहल पर ग्रामीणों ने खुद जमीन दान कर सड़क निर्माण कराने का समाधान निकाला। इसके बाद सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे डॉ अनुज सिंह ने हर संभव सहयोग कर मिट्टी भराई का आकार आरंभ करवाया एवं यथासंभव कालीकरण करवाने में मदद करने का आश्वासन दिया। जमीन दान करने वालों में डॉ. अनुज सिंह, ग्राम कोसला के अनिरुद्ध सिंह, कमलेश सिंह, रमाकांत सिंह, चुनचुन सिंह,चंदन सिंह, जगत सिंह, राम चरित्र सिंह, सत्येंद्र कुमार सुमन, आनंदी सिंह, सरोवर सिंह, मिंटू सिंह, रवि रंजन कुमार, अरुण कुमार, सिद्धेश्वर सिंह, संजय सिंह, मोनू कुमार, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, सुजय सिंह, नीरज कुमार तथा बभनौली ग्राम के भजु चौहान, रामदेव यादव आदि शामिल हैं। ------------------ 40 से 50 गांवों का आवागमन होगा सुलभ नवादा। जमीन दान करने वाले सभी ग्रामीणों का आभार जताकर शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि आज दोनों गांव के ग्रामीणों ने जो फैसला लिया है, इसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से लगभग 40 से 50 गांवों के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। इस दौरान अनिल कुमार सिंह पसई, रामसागर सिंह मियां बिगहा, सुनील सिंह हंडिया, डॉ. जेपी चौधरी बस्ती बीघा, महेंद्र कुशवाहा बस्ती बीघा ,उपेंद्र रजक बभनौली, महेश कुमार सिंह पूर्व मुखिया पचाढ़ा पंचायत, वीरेंद्र कुमार उर्फ चुनचुन आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।