स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर
रोह-कौआकोल पथ पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने तेज गति से बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें नीतीश कुमार की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार सुबह हुई जब तीन युवक एक शादी से लौट रहे...

रोह, निज प्रतिनिधि रोह-कौआकोल पथ पर गुरुवार की अहले सुबह तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान नीतीश कुमार पिता नारायण पासवान ग्राम कुठौत जिला शेखपुरा के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है। घटना रोह थाना मोड़ से आगे पावर सब स्टेशन के पास घटी। अहले सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर रोह बाजार की तरफ से पूरब दिशा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे नीतीश की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को नवादा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि काशीचक बिरनामा गांव निवासी नन्दे सिंह के पुत्र संदीप की बरात बुधवार की शाम रोह के भंडाजोर गांव में नागो सिंह के घर आई थी। बरात में शामिल होकर गुरुवार की अहले सुबह बाइक से तीन युवक वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। मृतक दोस्त की शादी में भंडाजोर बरात आया था। वह चेन्नई के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। शुक्रवार को चेन्नई जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराया हुआ था। मगर इससे पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। इस संबंध में रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर डायल 112 ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल से बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी तक किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।