Mithlesh Kumar Katheria Distributes Sports Kits to Athletes in Stadium Event राज्यसभा सांसद ने स्टेडियम खिलाड़ियो को सौ स्पोर्ट्स किट दी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMithlesh Kumar Katheria Distributes Sports Kits to Athletes in Stadium Event

राज्यसभा सांसद ने स्टेडियम खिलाड़ियो को सौ स्पोर्ट्स किट दी

Shahjahnpur News - राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया ने स्टेडियम में खिलाड़ियों को सौ शर्ट स्पोर्ट्स किट वितरित की। पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ियों को किट बांटी और खेलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 4 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा सांसद ने स्टेडियम खिलाड़ियो को सौ स्पोर्ट्स किट दी

राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया ने स्टेडियम के खिलाड़ियों को सौ शर्ट स्पोर्ट्स किट प्राप्त हुई। पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने सुदामा प्रसाद विद्यास्थली पहुंच कर एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के खिलाड़ियों को किट वितरित की। इस मौके पर उनके सामने बालिकाओं की हॉकी खेल का एक मैत्री मैच भी खेला गया। वहीं पूर्व विधायिका के सामने वेट लिफ्टिंग, तीरंदाजी आदि खेलों के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। शकुंतला देवी ने खिलाड़ियों को खेलों में और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। बालिकाओं को खेल में अपना करियर तलाशने की भी सीख दी। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ़ सुदामा प्रसाद के डायरेक्टर राहुल मिश्रा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, नरेंद्र त्यागी, प्रशिक्षक मुजाहिद अली, पंकज कुमार सक्सेना, शकील अहमद, इरफान खान, अनिल कुमार मौर्य, अजय पाल वर्मा, महजबी, वंदना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।