चोरी की पांच घटनाओं का पर्दाफाश, सराफा व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार
Deoria News - देवरिया की सदर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों और एक सराफा दुकानदार को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पिस्टल, कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में चोरों ने शहर में हुई पांच चोरी की घटनाओं में...
देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ ही सराफा दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की पांच घटनाओं का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पूछताछ के बाद सराफा दुकानदार समेत चोरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चोरों के पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस जल्द ही इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी में है। सदर कोतवाली पुलिस सोमवार की रात गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि चीनी मिल मैदान की तरफ दो शातिर चोर खड़े हैं।
जो चोरी की घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और चीनी मिल मैदान पहुंच गई। पुलिस को पहुंचते ही वहां मौजूद दो युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसमें किशेन चौहान निवासी कांशीराम आवास पुरवा सदर कोतवाली, संदीप मद्धेशिया निवासी हनुमान मंदिर सीसी रोड देवरिया शामिल हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल, कारतूस, 41800 रुपये नकद, मोबाइल भी बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने शहर में चोरी की पांच घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि सराफा व्यवसायी राज वर्मा निवासी सीसी रोड थाना कोतवाली उनके द्वारा चुराए गए आभूषण की खरीदारी करता है। पुलिस ने राज वर्मा को आवास से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि दोनों चोर आभूषण चुराकर उसे बेचते थे। पुलिस ने राज के पास से एक किलो 22 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना बरामद किया। -------------------------------------- इन घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश ---------------------------------------- -शहर के राम गुलाम टोला में अपने पिता की मकान में रहने वाली नीतू राय 14 मार्च को अपने ननिहाल चली गई थी। मकान में ताला जड़ दिया गया। चोरों ने मकान खंगाल दिया था। इस घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। -------------------------- -भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बांसघांटी निवासी अखिलेश कुमार सिंह की भुजौली कालोनी में मकान है। 18 मार्च की रात मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा दिया। इस घटना में भी इन चोरों ने शामिल होने की बात कबूल की है। ---------------------- शहर के पिपरापाती में आराधना शुक्ला की मकान को चोरों ने 20 अप्रैल की रात खंगाल दिया। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस घटना का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ---------------------------- शहर के देवरिया खास में किराये की मकान में रहने वाले संजय कुमार त्रिपाठी के कमरे को भी चोरों ने 17 अप्रैल को खंगाल दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश किया है। -------------------------- शहर के उमानगर मोहल्ले के रहने वाले दिनेश चंद्र की मकान को चोरों ने 16 अप्रैल की रात खंगाल दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस घटना में भी इन चोरों ने शामिल होने की बात कबूल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।