Raid 2 Box Office: सिर्फ 5 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, धड़ाधड़ नोट छाप रही रेड-2
Raid 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह लगातार आगे बढ़ रही है।

Raid 2 Movie Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज डेट पर 19 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है और महज 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम वक्त में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार आगे बढ़ रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो 'रेड 2' ने रविवार को 22 करोड़ रुपये कमाए थे, जो एक दिन में इसकी अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई थी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस फिल्म की कमाई का ग्राफ
पहला वीकेंड कामयाबी से बिताने के बाद सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए और मंगलवार को फिल्म की कमाई 6 करोड़ 75 लाख रुपये रही। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 85 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है।
Day 1 - ₹ 19.25 करोड़
Day 2 - ₹ 12 करोड़
Day 3 - ₹ 18 करोड़
Day 4 - ₹ 22 करोड़
Day 5 - ₹ 7.5 करोड़
Day 6 - ₹ 6.75 करोड़
Total ₹ 85.50 करोड़
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रेड-2 की कमाई
बात वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो फिल्म अभी तक 108 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुकी है। इनसाइड बॉक्स ऑफिस ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए अपने थ्रेड्स हैंडल पर लिखा, "बॉक्स ऑफिस इंडिया की ट्रैकिंग के मुताबिक बीते 5 दिनों में 'रेड-2' 108 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुकी है। अभी तक अजय देवगन की यह फिल्म ठीक-ठाक रफ्तार से आगे बढ़ती रही है, आगे भी उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी। भारत के अलावा अन्य देशों से यह फिल्म 15 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।