Mysterious Death of 45-Year-Old Man in Harraiya Investigation Underway संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMysterious Death of 45-Year-Old Man in Harraiya Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

Basti News - हर्रैया के वार्ड नंबर-नौ कुंवरनगर निवासी पूर्णमासी (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह दमा के रोगी थे और अचानक तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 7 May 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत हर्रैया वार्ड नंबर-नौ कुंवरनगर निवासी पूर्णमासी पुत्र रामबहादुर (45) वर्ष की बुधवार को भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर मोहल्लेवासियों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने परिजनों से घटना की पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर्णमासी के परिजनों का कहना है कि वह दमा के रोगी थे। इनका काफी समय से सीएचसी हर्रैया से इलाज चल रहा था। पूर्णमासी की मंगलवार को शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर पत्नी अस्पताल लेकर गई थी। तब उनकी हालत ठीक थी।

लेकिन अचानक रात में उनकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। वहीं मोहल्ले में दबी जुबान अलग-अलग चर्चाएं हैं। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि परिजन दमा से मौत होने की बात कह रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत कारण स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।