After Operation Sindoor Indian Airstrike Pahalgam Victim sushil nathaniel Wife Said Killed Those 4 Terrorist मुझे बस इसका हिसाब चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम हमले की पीड़िता ने क्या कर दी मांग, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़After Operation Sindoor Indian Airstrike Pahalgam Victim sushil nathaniel Wife Said Killed Those 4 Terrorist

मुझे बस इसका हिसाब चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम हमले की पीड़िता ने क्या कर दी मांग

Operation Sindoor Update: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें 58 साल के इंदौर के सुशील नथानियल शामिल थे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर, भाषाWed, 7 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
मुझे बस इसका हिसाब चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम हमले की पीड़िता ने क्या कर दी मांग

Operation Sindoor Update: पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली एक महिला ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बुधवार को उचित करार दिया और कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल उन चार दहशतगर्दों का भी खात्मा किया जाना चाहिए जिन्होंने उनके पति की जान ली थी।

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस महिला ने यह बात कही। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के 58 साल के सुशील नथानियल शामिल थे।

नथानियल की विधवा जेनिफर नथानियल (54) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो हुआ, वह सही हुआ, लेकिन उन चारों (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल चार दहशतगर्द) का भी खात्मा किया जाना चाहिए।’’

पति की मौत के शोक में डूबी महिला ने कहा, ‘‘इन चारों ने वह काम किया है जो एक जानवर भी नहीं करता। मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। इन चारों को भी मरना चाहिए।’’

नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। वह अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।