Protest by Unemployed Youth in Musabani for Job Opportunities at Hindustan Copper s Surda Mines रोजगार की मांग को लेकर पाथरगोड़ा बेरोजगार संघ के युवकों ने किया सड़क जाम, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProtest by Unemployed Youth in Musabani for Job Opportunities at Hindustan Copper s Surda Mines

रोजगार की मांग को लेकर पाथरगोड़ा बेरोजगार संघ के युवकों ने किया सड़क जाम

मुसाबनी में बेरोजगार संघ के युवकों ने सुरदा माइंस में रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम किया। उन्होंने हाईवा और मजदूरों के वाहनों को रोका, जबकि अन्य वाहनों को मुक्त रखा गया। उनका कहना है कि प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार की मांग को लेकर पाथरगोड़ा बेरोजगार संघ के युवकों ने किया सड़क जाम

मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस में रोजगार देने की मांग को लेकर पथारगोड़ा बेरोजगार संघ के दर्जनों ग्रामीण युवकों ने हाता मुसाबनी मुख्य सड़क को पथारगोड़ा के समीप जाम कर दिया है। इस जाम से आम लोगों के यात्री व माल ढोने वाले सभी वाहनों को मुक्त रखा गया है। सिर्फ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का ताम्र अयस्क ढोने वाले हाईवा व मजदूरों के वाहन को रोका गया है। इसलिए रोड के किनारे तंबू लगाकर युवक बैठे हुए हैं। जिनके हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हैं। उनका कहना है कि पथारगोड़ा गांव सूरदा माइन्स प्रभावित क्षेत्र में आता है, माइंस को पर्यावरण स्वीकृति देने हेतु ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामसभा कर एनओसी दिया जाता है।,

परंतु यहां के लोगों को रोजगार नहीं दिया गया, इसी मांग को लेकर इनका आंदोलन जारी है। अब तक इस गतिरोध को समाप्त कराने के लिए कोई वार्ता नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।