पहलगाम का जवाब दिया; सेना और सरकार ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की एक-एक डिटेल
Operation sindoor Army press conference LIVE: भारत सरकार ने कहा कि सुरक्षा परिषद के बयान से इस संगठन का जिक्र हटवाने के लिए पाकिस्तान ने पूरा जोर लगा दिया। इससे साबित होता है कि पाकिस्तान का लिंक इस संगठन से था और उसकी ही शह पर यह हमला हुआ।

Operation sindoor Army press conference LIVE: भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और दो सैन्य महिला अधिकारियों ने इस अटैक की पूरी डिटेल देते हुए कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला 2008 में मुंबई अटैक के बाद सबसे बड़ा था, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा ने कराया था, जो पाकिस्तान से संचालित है। उन्होंने कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक संगठन है। विदेश सचिव ने कहा कि यह संगठन मुखौटा ग्रुप है, जो लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों की आतंकी हरकतों को ही अंजाम देता है।
भारत सरकार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान से इस संगठन का जिक्र हटवाने के लिए पाकिस्तान ने पूरा जोर लगा दिया। इससे साबित होता है कि पाकिस्तान का लिंक इस संगठन से था और उसकी ही शह पर यह हमला हुआ। विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद की शरण स्थली के तौर पर पहचान बना चुका है। विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत सरकार ने 23 अप्रैल को ही सिंधु जल समझौते को रोकने जैसे कई सख्त कदम उठाए थे। इसके बाद भी पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया और वह उलटे भारत पर ही आरोप लगाता रहा।
ऐसी स्थिति में भारत ने जवाब देना सही समझा। ऐसी स्थिति में भारत ने सीमा पार आतंकी हमलों को रोकने, उन्हें जवाब देने के लिए ऐक्शन लिया है। हमने नपी-तुली कार्रवाई की है। आतंकी ठिकानों को ही हमने टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी पाकिस्तान को बताया था कि उसकी जमीन से लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने चल रहे हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान ने उन पर कोई ऐक्शन नहीं लिया। ऐसी स्थिति में यह हमारा अधिकार था कि अपने खिलाफ होने वाली आतंकी साजिशों को खत्म किया जाए।
महिला सैन्य अधिकारियों सोफिया और व्योमिका ने दी ऑपरेशन की डिटेल
भारत की ओर से की गई पूरी कार्रवाई की जानकारी दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी। सोफिया कुरैशी ने बताया कि हमने कुल 9 आतंकी ठिकानों पर पीओके और पाकिस्तान में हमले किए हैं। इन हमलों के दौरान हमने यह ध्यान रखा कि आतंकी ही मारे जाएं और किसी आम नागरिक को इसमें नुकसान न पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमने कोटली अब्बास में आतंकी कैंप को तबाह किया। इस कैंप में करीब 1500 आतंकियों को प्रशिक्षण दिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर और महमूना जोया में भी आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं।
अजमल कसाब को जहां मिली थी ट्रेनिंग, वह आतंकी ठिकाना भी खत्म
यही नहीं मुरीदके के मरकज तैयबा को भी तबाह किया गया है। यह लश्कर का मुख्यालय बताया जाता है और यहीं से आतंकी अजमल कसाब तक को ट्रेनिंग मिली थी। सोफिया कुरैशी ने बताया कि हमने पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके अलावा नागरिकों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हमने टारगेट अटैक किया और यह हमला सीधे तौर पर आतंकी ठिकानों पर था।