सेंट एंथोनी में छात्राओं को बताया कैसे करें खुद का बचाव
Prayagraj News - प्रयागराज में गृह मंत्रालय के आदेश पर आपातकालीन स्थिति के लिए स्कूलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को आग लगने से बचाव के तरीके सिखाए गए। सिविल डिफेंस की टीम ने...

प्रयागराज। गृह मंत्रालय के आदेश पर आपातकालीन स्थिति के लिए जिले के स्कूलों में बुधवार को मॉक ड्रिल हुई। इस क्रम में सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को आग लगने से बचाव के तरीके बताए गए। सुबह ही सिविल डिफेंस की टीम कॉलेज पहुंच गई और छात्राओं को जरूरी जानकारी दी गई। एसीपी राजीव यादव ने बताया कि कैसे खुद को सुरक्षित रखना है और दिव्यांगों, बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालना है। सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर सुधीर द्विवेदी, डिप्टी डिविजनल वार्डे राजेंद्र तिवारी ‘दुकानजी, प्रिंसिपल सिस्टर मेरी बसिल्ला लियान, एनसीसी की मेजर माधुरी जायवाल, राइडिंग टीचर सोनिया, स्पोर्ट्स शिक्षिका सोनिका गुप्ता और मीता विश्वास मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।