Operation Sindoor Emergency Training Initiated in Meerut for Public Safety मेरठ : सायरन बजते ही सजग हो जाएं, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOperation Sindoor Emergency Training Initiated in Meerut for Public Safety

मेरठ : सायरन बजते ही सजग हो जाएं, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें

Meerut News - मेरठ में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के लिए लोगों को ट्रेनिंग दी गई। सिविल डिफेंस ने छात्रों को सायरन की जानकारी और सुरक्षित स्थानों की पहचान के बारे में बताया। एनसीसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : सायरन बजते ही सजग हो जाएं, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें

मेरठ। 'ऑपरेशन सिंदूर' के शुरू होते ही देश के भीतर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार को केंद्र सरकार के निर्देश पर शहर के अलग-अलग स्थान पर आपातकालीन स्थिति में किस तरह से बचाव किया जा सकता है इसकी ट्रेनिंग दी गई। सिविल डिफेंस को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने मेरठ कॉलेज में प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में छात्रों को सुरक्षा के टिप्स दिए। सिविल डिफेंस के प्रभागीय वार्डन सिविल लाइंस ओम प्रकाश शर्मा ने छात्रों को आपातकालीन स्थिति में बजने वाले सायरन और उनके प्रकार की जानकारी दी। एनसीसी से मौजूद रहे रिसलदार गुलाब सिंह ने बताया कि सायरन बजते ही हमें सुरक्षित स्थान की तलाश करनी है।

घर के अंदर हैं तो ऐसे स्थान पर जाकर खड़े हो जाना है ताकि छत गिरने की संभावना बने तो आप चपेट में ना आएं। उन्होंने पीला, लाल, हरा और सफेद सिग्नल के बारे में भी विस्तार से छात्रों को बताया। खाने के लिए घर में किन चीजों की व्यवस्था रखती है, यह भी जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।