Deplorable Condition of Nawalpur to Laar Road Repeated Delays and Public Outcry नवलपुर-लार सड़क खोद कर महीनों से छोड़ा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeplorable Condition of Nawalpur to Laar Road Repeated Delays and Public Outcry

नवलपुर-लार सड़क खोद कर महीनों से छोड़ा

Deoria News - लार जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। 20 करोड़ की लागत से बनी सड़क तीन साल में ही गड्ढों में तब्दील हो गई। अब 19 करोड़ में इसे दोबारा बनाना है, लेकिन सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। बरसात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 7 May 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
नवलपुर-लार सड़क खोद कर महीनों से छोड़ा

लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नवलपुर से लार जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है। 20 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई थी। तीन साल में ही यह सड़क जगह जगह टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गया था। अब दूसरी बार फिर 19 करोड़ में इस सड़क को बनाया जाना है। बनाने के लिए सड़क खोद दी गई है। एक माह से सड़क खोद कर छोड़ दी गई है। हल्की बरसात में भी सड़क में पानी लग रहा है। वाहन दुर्घटना की आशंका बनी है। सड़क पर कीचड़ के चलते लोगों के कपड़े खराब हो रहे।

कार्यदाई संस्था सड़क बनवाने का काम नहीं शुरू कर रही है। जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं। आम जनता परेशान हैं। क्षेत्र की जनता शासन व प्रशासन से नवलपुर लार मार्ग को अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।