मरम्मत कार्य के दौरान पांच घण्टे बंद रही बिजली
Shahjahnpur News - निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के पंचपीर फीडर पर केबिल और मरम्मत कार्य के कारण लगभग 500 घरों की बिजली सप्लाई पांच घंटे तक बंद रही। गर्मी में परेशान लोग बार-बार जानकारी के लिए विद्युत उपकेंद्र को फोन करते...

निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के पंचपीर फीडर पर कार्य केबिल तथा अन्य मरम्मत कार्य के चलते करीब पांच घंटे करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई बंद रही। जिसके चलते शाहबाजनगर रोड की एरिया के लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा। परेशान लोगों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र फोन करके जानकारी लेनी चाही, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बंद होने पर अधिशासी अभियंता जागेश कुमार की ओर से जेई को बुलाकर जबाव तलब किया है। एक्सईएन ने कहा कि किसी भी हालत में लंबे समय तक बिजली सप्लाई बाधित रखना सही नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।