Dhanbad Bengali Language Committee Meeting Urgent Demands for Bengali Teachers and Books सभी स्कूलों में बांग्ला शिक्षक व किताबों की हो व्यवस्था : उन्नयन समिति, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Bengali Language Committee Meeting Urgent Demands for Bengali Teachers and Books

सभी स्कूलों में बांग्ला शिक्षक व किताबों की हो व्यवस्था : उन्नयन समिति

धनबाद में बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षामंत्री राम दास सोरेन से मुलाकात पर चर्चा की गई। समिति ने सभी स्कूलों में बंगाली शिक्षक और बांग्ला पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की। मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
सभी स्कूलों में बांग्ला शिक्षक व किताबों की हो व्यवस्था : उन्नयन समिति

धनबाद झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक शनिवार को सरायढेला में हुई। अध्यक्षता सुजीत रंजन मुखर्जी ने की। बैठक में 26 अप्रैल को समिति के प्रतिनिधिमंडल की राज्य के शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन से मुलाकात और उनसे हुई बातचीत पर चर्चा की गई। बताया कि शिक्षामंत्री से सभी स्कूलों में बंगाली शिक्षक और बांग्ला पुस्तक उपलब्ध कराने की बात कही गई थी लेकिन इस विषय पर मंत्री के नाकारात्मक बयान से राज्य के एक करोड़ बीस लाख लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचा है। यदि राज्य के सभी स्कूलों में बंगाली शिक्षक की नियुक्ति और बांग्ला पुस्तक उपलब्ध नहीं होगी तो समिति उग्र आंदोलन करेगी।

बैठक में संस्थापक बेंगू ठाकुर, भवानी बनर्जी, शिबू चक्रवर्ती, पार्थ सारथी दत्त, श्यामल राय, पप्पू सूत्रधर, प्रणव कुमार देव, गोबिंद ठाकुर, रुमा दत्त, पिया बनर्जी, शैलेंद्रनाथ दत्त उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।