ICSE Board Results Out Students Shift to CBSE Schools Amid No Vacancy in Nursery to 9th Grade 11वीं दाखिला : 85 फीसदी अंक पर मिल रहा मैथ साइंस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsICSE Board Results Out Students Shift to CBSE Schools Amid No Vacancy in Nursery to 9th Grade

11वीं दाखिला : 85 फीसदी अंक पर मिल रहा मैथ साइंस

धनबाद में आईसीएसई स्कूलों के 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। कई छात्र सीबीएसई स्कूलों में शिफ्ट हो रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि प्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
11वीं दाखिला : 85 फीसदी अंक पर मिल रहा मैथ साइंस

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईसीएसई स्कूलों का 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं पास करनेवाले दर्जनों छात्र-छात्राएं आईसीएसई स्कूलों से सीबीएसई स्कूलों में शिफ्ट हो रहे हैं। प्रत्येक दिन छात्र-छात्राएं व अभिभावक मार्क्सशीट लेकर अपने पसंदीदा सीबीएसई स्कूल पहुंचकर 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन दे रहे हैं। स्कूल में गठित टीम मार्क्स के आधार पर साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में एडमिशन दे रही है। अधिकतर छात्र-छात्राओं का पसंदीदा विषय पीसीएम व पीसीबी है। 80 से 85 फीसदी पर बायो साइंस व 85 फीसदी से अधिक अंक पर मैथ साइंस समेत अन्य सबजेक्ट कॉम्बिनेशन मिल रहा है।

75 से 80 फीसदी पर कॉमर्स व उससे कम अंक पर आर्ट्स विषय में दाखिला मिल रहा है। बताते चलें कि 10वीं का बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद टेस्ट लेकर औपबंधिक नामांकन किया गया था। अब बची हुई सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही सीबीएसई 10वीं व 12वीं तथा जैक मैट्रिक व इंटर का भी रिजल्ट जारी होना है। -- नर्सरी से नौवीं तक नो वैकेंसी, अभिभावक लगा रहे चक्कर धनबाद, मुख्य संवाददाता आईसीएसई व सीबीएसई मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में नए सत्र 2025-26 में अब प्री नर्सरी से लेकर नौवीं कक्षा तक में नामांकन के लिए नो वैकेंसी का बोर्ड लग गया है। किसी कारणवश अब तक अपने मनपसंद स्कूल में बच्चों का नामांकन नहीं करवा पाने वाले अभिभावक दौड़ लगा रहे हैं। नया एडमिशन के लिए पूछे जाने पर अभिभावकों से कहा जा रहा है कि कोई सीट खाली नहीं है। कोई दूसरा स्कूल ट्राई कर लें। ऐसे में अभिभावकों को मनपसंद स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने में निराशा हाथ लग रही है। मामले में प्राचार्यों का कहना है कि कुछ बच्चों ने ही टीसी लिया है। इस कारण पहले से आवेदन जमा करने वाले बच्चों का टेस्ट लेकर नामांकन ले लिया गया। अब कोई वैकेंसी नहीं है। अभिभावकों के पास विकल्प मनपसंद व बड़े पब्लिक स्कूलों में नामांकन नहीं होने पर अभिभावकों के पास कई विकल्प हैं। हाल के वर्षों में शहर के अंदर व आसपास के क्षेत्रों में कई स्कूल खुले हैं। इन स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं भी बेहतर हैं। अभिभावक यह जांच कर लें कि उनके मापदंड पर संबंधित स्कूल खरा उतर रहे हैं या नहीं। अगर ऐसे स्कूल मापदंड पर खरा उतर रहे हैं तो नामांकन करवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।