वीरेंद्र सचदेवा न विधायक, न मंत्री, न मुख्यमंत्री; Z सिक्योरिटी मिलने पर हमलावर हुई AAP
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेड सिक्योरिटी का मतलब है कि उनके पास करीब 20 से 22 पुलिसकर्मी होंगे। 4-6 कमांडो होंगे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए चला करेगी। इस तरह उन्हें दिल्ली में वीआईपी की तरह महसूस कराया जाएग

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को जेड सिक्योरिटी देने पर जोरदार हमला किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वीरेंद्र सचदेवा न तो पार्षद हैं, न विधायक हैं, न मंत्री हैं और न ही मुख्यमंत्री हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेड सिक्योरिटी का मतलब है कि उनके पास करीब 20 से 22 पुलिसकर्मी होंगे। 4-6 कमांडो होंगे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए चला करेगी। इस तरह उन्हें दिल्ली में वीआईपी की तरह महसूस कराया जाएगा।
आप नेता ने कहा कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, क्योंकि अगर किसी आदमी को सुरक्षा की जरूरत है तो मिलनी चाहिए। मगर मुझे ऐतराज इस बात का है कि दिल्ली के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल जिनके ऊपर दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे 13 बार हमले हुए। कभी स्याही फेंकी गई, कभी थप्पड़ मारा गया, कभी घूंसा मारा गया। इस तरह लगातार ये चीजें हुईं।
जब-जब केजरीवाल पर हमला हुआ भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जनता नाराज है। सौरभ ने सवालिया लहजे में तंज कसते हुए कहा कि वीरेंद्र सचदेवा जी आपसे तो कोई नाराज नहीं है। आप तो बहुत बढ़िया सरकार चला रहे हैं। आप क्यों डर रहे हैं। आपको क्या जरूरत है जेड सिक्योरिटी की।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर के विषय में हम लगातार बात करते रहे कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है। दिनदहाड़े मर्डर हो रहे हैं। लूट हो रही है। फिरौती की कॉल आ रही है। जो पैसा नहीं दे पाता उसकी दिनदहाड़े मौत हो जाती है। इस पर जब हम कहते थे तो भाजपा कहती थी कि आप झूठ बोल रही है। तो अब वीरेंद्र सचदेवा को क्यों डर लग रहा है। आपकी तो दिल्ली पुलिस है। आपकी ही सरकार है। फिर आपको क्यों डर लग रहा है।