AAP attacked BJP president Virendra Sachdeva after he got Z security वीरेंद्र सचदेवा न विधायक, न मंत्री, न मुख्यमंत्री; Z सिक्योरिटी मिलने पर हमलावर हुई AAP, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP attacked BJP president Virendra Sachdeva after he got Z security

वीरेंद्र सचदेवा न विधायक, न मंत्री, न मुख्यमंत्री; Z सिक्योरिटी मिलने पर हमलावर हुई AAP

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेड सिक्योरिटी का मतलब है कि उनके पास करीब 20 से 22 पुलिसकर्मी होंगे। 4-6 कमांडो होंगे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए चला करेगी। इस तरह उन्हें दिल्ली में वीआईपी की तरह महसूस कराया जाएग

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
वीरेंद्र सचदेवा न विधायक, न मंत्री, न मुख्यमंत्री; Z सिक्योरिटी मिलने पर हमलावर हुई AAP

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को जेड सिक्योरिटी देने पर जोरदार हमला किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वीरेंद्र सचदेवा न तो पार्षद हैं, न विधायक हैं, न मंत्री हैं और न ही मुख्यमंत्री हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेड सिक्योरिटी का मतलब है कि उनके पास करीब 20 से 22 पुलिसकर्मी होंगे। 4-6 कमांडो होंगे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए चला करेगी। इस तरह उन्हें दिल्ली में वीआईपी की तरह महसूस कराया जाएगा।

आप नेता ने कहा कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, क्योंकि अगर किसी आदमी को सुरक्षा की जरूरत है तो मिलनी चाहिए। मगर मुझे ऐतराज इस बात का है कि दिल्ली के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल जिनके ऊपर दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे 13 बार हमले हुए। कभी स्याही फेंकी गई, कभी थप्पड़ मारा गया, कभी घूंसा मारा गया। इस तरह लगातार ये चीजें हुईं।

ये भी पढ़ें:जयपुर में रोड हादसे में NEET परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं समेत तीन की मौत

जब-जब केजरीवाल पर हमला हुआ भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जनता नाराज है। सौरभ ने सवालिया लहजे में तंज कसते हुए कहा कि वीरेंद्र सचदेवा जी आपसे तो कोई नाराज नहीं है। आप तो बहुत बढ़िया सरकार चला रहे हैं। आप क्यों डर रहे हैं। आपको क्या जरूरत है जेड सिक्योरिटी की।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर के विषय में हम लगातार बात करते रहे कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है। दिनदहाड़े मर्डर हो रहे हैं। लूट हो रही है। फिरौती की कॉल आ रही है। जो पैसा नहीं दे पाता उसकी दिनदहाड़े मौत हो जाती है। इस पर जब हम कहते थे तो भाजपा कहती थी कि आप झूठ बोल रही है। तो अब वीरेंद्र सचदेवा को क्यों डर लग रहा है। आपकी तो दिल्ली पुलिस है। आपकी ही सरकार है। फिर आपको क्यों डर लग रहा है।