तालाब पर बसे लोगों और प्रशासन के बीच वार्ता नौ को
Gangapar News - तालाब पर बसे लोगों व स्थानीय प्रशासन के बीच वार्ता 9 मई कोमेजा। समहन गॉव के तालाब पर बसी दलितों की बस्ती व जूनियर हाईस्कूल अब नहीं हटाया जायेगा। इसके

समहन गॉव के तालाब पर बसी दलितों की बस्ती व जूनियर हाईस्कूल अब नहीं हटाया जाएगा। इसके स्थान पर अवैध रूप से तालाब पर बसे लोगों से एक मुश्त धनराशि लेकर तालाब खोदे जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिसे लेकर नौ मई को गॉव के जूनियर हाईस्कूल पर बैठक आयोजित की जाएगी। नायब तहसीलदार नंदलाल ने बताया कि तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर होने वाली इस बैठक में राजस्व विभाग के अलावा पुलिस व तालाब पर अवैध रूप से घर बनाने वाले लोग मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो तालाब पर बसे लोगों को हटाने के लिए हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे रखा था।
निर्देश का अनुपालन कराने के लिए नायब तहसीलदार की अगुवाई में माह भर पहले टीम समहन पहुंची थी। बस्ती के लोगों से बात कर कठौली गॉव में खाली पड़ी जमीन को चिह्नित करते हुए सभी 66 लोगों को पट्टा देने की बात चल रही थी, लेकिन दलित बस्ती के लोग जाने को तैयार नहीं हुए। स्थानीय प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा कि अवैध रूप से बसे लोगों से तालाब खोदवाने के लिए धनराशि ले ली जाय। इसी धन से तालाब की खोदाई कर दी जाए। सूत्रों की माने तो तालाब खोदाई पर कुल खर्च 60 लाख रुपये आ रहा है। यह धनराशि अवैध रूप से बसे लोगों से ली जाएगी। इसी को लेकर नौ मई को बैठक आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।