भारतीय मिशन ने घरेलू सहायिकाओं से मुलाकात की
सिंगापुर में 700 से अधिक भारतीय घरेलू सहायिकाओं ने एक समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके काम की सराहना करना और उन्हें सहायता के बारे में जागरूक करना था। महिलाओं ने भारतीय रसोइयों से...

सिंगापुर, एजेंसी। सिंगापुर में घरेलू सहायिकाओं के रूप में काम करने वाली 700 से अधिक भारतीय महिलाएं रविवार को भारतीय मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल हुईं। समारोह का उद्देश्य उनसे जुड़ना, उनके काम की सराहना करना और उन्हें दी जाने वाली सहायता के बारे में जागरूक करना था। ‘सेलिब्रेट लेबर डे-ऑनरिंग फीमेल इंडियन डोमेस्टिक वर्कर्स कार्यक्रम में इन महिलाओं ने भारतीय रसोइयों से खाना पकाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही योग, स्वास्थ्य और स्तन कैंसर जागरूकता के बारे में विशेषज्ञों को सुना। सहायिकाओं को समझदारी से बचत करने के बारे में भी बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।