दहेज में चार पहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या,ससुर गिरफ्तार
संग्रामपुर में दहेज के लिए एक विवाहिता चांदनी की हत्या कर दी गई। उसके पति और ससुराल वालों ने गाड़ी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया। पति अमित ने वीडियो कॉल करके मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

संग्रामपुर, निसं। दहेज में चार चक्का गाड़ी के लिए एक विवाहिता का हत्या करने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाने के वार्ड छह ग्राम बगही के प्रमोद प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिये आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2019 के नवम्बर माह में दहेज देकर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उतरी भवानीपुर गांव के बिगू प्रसाद के लड़के अमित कुमार से पुत्री चांदनी का विवाह किया था।शादी के कुछ दिन के बाद चांदनी का पति अमित बोला कि उसके बड़े भाई के पास चार पहिया वाहन है।
तुम भी चार पहिया वाहन अपने पिता से मांगो। दहेज में गाड़ी नहीं देने पर अमित वीडियो कॉल करके चांदनी के साथ मारपीट कर दिखाता था। पति अमित कुमार, ससुर बिगू प्रसाद, रवि कुमार व नीरज कुमार के द्वारा साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतका के सुसर बिगू प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।