शिव प्राण प्रतिष्ठा को निकली कलश यात्रा
सिमरी दुधीपट्टी में शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में युवक-युवतियां और महिलाएं कलश लेकर हर हर महादेव का जयघोष कर रही थीं। विद्वान पंडितों ने कलश पूजन...

सिमरी, एक प्रतिनिधि। सिमरी दुधीपट्टी में शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ठाकुरबाड़ी से गंगा नदी तक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भारी संख्या मे युवक-युवतियां व महिलाएं कलश लेकर हर हर महादेव का जयघोष कर रही थीं। महिलाएं शिवजी की भक्ति गीतों का गायन कर रही थी। विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन कराया। कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान शाम में शिव कथा का आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।