सरकारी स्कूलों में मिलेंगे वाद्य यंत्र, पढ़ाई के साथ संगीत सीखेंगे
डुमरांव में, स्थानीय प्रखंड के स्कूलों में बच्चों के लिए प्रतिदिन संगीत की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। संगीत के शिक्षकों को वाद्य यंत्र दिए जाएंगे, ताकि बच्चे गीत-संगीत का प्रशिक्षण ले सकें। प्रशिक्षित...

युवा के लिए ----- प्रशिक्षण पढ़ाई के साथ प्रतिदिन संगीत की कक्षाएं आयोजित की जायेगी जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय तरंग कार्यक्रम में दिखाएंगे प्रतिभा फोटो संख्या-15, कैप्सन- रविवार को डुमरांव राज हाईस्कूल में संगीत का प्रशिक्षण लेते स्कूली बच्चे। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के स्कूलों में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही प्रतिदिन संगीत की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिन स्कूलों में संगीत के शिक्षक प्रतिनियुक्त है, उन स्कूलों को सूबे की सरकार वाद्य यंत्र देगी। जिनके सहारे बच्चे गीत-संगीत का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण के बाद बच्चे जिलास्तरीय कला उत्सव राज्यस्तरीय तरंग कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों में संगीत के शिक्षक कार्यरत है, वहां विभाग द्वारा तबला, हारमोनियम, बांसुरी, ढोलक, मृदंग, गिटार और पियानो जैसे यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिसका उपयोग कर बच्चे तनाव भी दूर करेंगे। जहां पर संगीत के शिक्षक नहीं है, वहां नए संगीत के शिक्षक पदस्थापित किए जाएंगे। बच्चों में जिस वाद्य यंत्र की तरफ झुकाव होगा, वहीं वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण लेंगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की यह पहल सराहनीय है। इससे जिन बच्चों को संगीत या वाद्य यंत्र बजाने में दिलचस्पी होगी वे अपने संगीत शिक्षक से सीख सकते है। उनको पढ़ाई में भी मन लगेगा। वाद्य यंत्रों के प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जहां बच्चों अपनी प्रतिभा निखारेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।