पीएचसी जानेवाली सड़क में दरार से टूटने की आशंका
दियारा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचने के लिए लोगों को कठिनाई हो रही है। सड़क निर्माण के बाद दरारें आ गई हैं, जिससे बरसात में सड़क के टूटने का खतरा है। स्थानीय...

चक्की, एक संवाददाता। दियारा क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। पीएचसी तक जानेवाले वाली सड़क पर निर्माण के कुछ ही दिनों बाद दरार आनी शुरू हो गई हैं। जिससे बरसात के मौसम में सड़क के पूरी तरह टूटने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षो की मांग के बाद जब दियारा क्षेत्र में पीएचसी बना, तो पूरे इलाके में खुशी थी। लेकिन, पीएचसी तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। मामला बीडीओ, सीओ से लेकर डीएम तक पहुंचा, तब सड़क निर्माण को मंजूरी मिली।
चक्की के प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक ने बताया कि करीब छह लाख की लागत से सड़क बनाई गई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आनन-फानन में होने से अब जगह-जगह सड़क में दरारें दिखने लगी हैं। स्थानीय जमीन मालिकों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन बिना मुआवज़ा के सौंप दी थी। इस उम्मीद में कि पीएचसी बनने के बाद उन्हें कम से कम एक नौकरी तो मिलेगी। लेकिन, उनकी ये उम्मीद अधूरी रह गईं। अब वे अपनी ज़मीन भी गंवा चुके हैं और सड़क की हालत भी बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। वहीं, बरसात से पहले मरम्मत कराने अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।