घर से नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी
मुजफ्फरपुर के भगवानपुर श्रमजीवी नगर में विक्की कुमार के घर पर चोर ने रात में घुसकर 2000 रुपये नकद, कपड़ा और मोबाइल चुरा लिया। घटना के समय पीड़ित का भाई घर में सो रहा था। चोर की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 07:55 PM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर श्रमजीवी नगर में विक्की कुमार के घर से शनिवार की रात चोर दो हजार रुपये नकद, कपड़ा और मोबाइल सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। मामले में पीड़ित ने सदर थाने में आवेदन दिया है। साथ ही घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर की तस्वीर भी पुलिस को सौंपा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई घर मे सोया था। रात 12 बजे के बाद एक चोर घर में घुसा। कमरे से दो हजार नकद, एक सेट कपड़ा और मोबाइल लेकर भाग निकला। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इसमें चोरी करते और भागते चोर दिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।